भारतीय जूनियर टीम ने अर्जेंटीना को 3-2 से हराया

भारतीय जूनियर टीम ने अर्जेंटीना को 3-2 से हरायाजोहोर बारु. भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने पांचवें सुल्तान जोहोर कप के लीग मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से हरा दिया. भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति ने पहले ही मिनट से बेहद आक्रामक खेल दिखाया. शुरुआती हमलों से सहमी अर्जेंटीना टीम उन्हें रोकने में नाकाम रही. तीसरे मिनट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM

भारतीय जूनियर टीम ने अर्जेंटीना को 3-2 से हरायाजोहोर बारु. भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने पांचवें सुल्तान जोहोर कप के लीग मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से हरा दिया. भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति ने पहले ही मिनट से बेहद आक्रामक खेल दिखाया. शुरुआती हमलों से सहमी अर्जेंटीना टीम उन्हें रोकने में नाकाम रही. तीसरे मिनट में अरमान कुरैशी ने बायें विंगर से मिले पस को गोल में बदला. इसके आठ मिनट बाद फॉरवर्ड गुरजंत सिंह ने दूसरा गोल किया. अरमान, गुरजंत, सुमित कुमार और परविंदर सिंह ने अर्जेंटीना के डिफेंस को तहस नहस कर दिया. भारत को 34वें मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया. दूसरे हाफ में अर्जेंटीना को 39वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला, जिसे कप्तान मेइको सासेला ने गोल में बदला. इसके बाद भारतीयों ने लगातार जवाबी हमले बोले. इसका फायदा 50वें मिनट में मिला जब पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर नीलकांता शर्मा ने स्कोर 3-1 कर दिया. भारत का सामना गुरुवार को मेजबान मलयेशिया से होगा.

Next Article

Exit mobile version