बीमारियों से बचाव को टीकाकरण जरूरी : सीएस

बीमारियों से बचाव को टीकाकरण जरूरी : सीएस सदर अस्पताल में दिया गया चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण संवाददाता, गोपालगंज बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है. टीकाकरण के जरिये गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. टीका लगाने के लिए बीमारियों की पहचान करना भी जरूरी है. सदर अस्पताल में टीकारोधी रोग निगरानी कार्यशाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM

बीमारियों से बचाव को टीकाकरण जरूरी : सीएस सदर अस्पताल में दिया गया चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण संवाददाता, गोपालगंज बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है. टीकाकरण के जरिये गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. टीका लगाने के लिए बीमारियों की पहचान करना भी जरूरी है. सदर अस्पताल में टीकारोधी रोग निगरानी कार्यशाला में चिकित्सा पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने कहीं. कार्यशाला में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी और चिकित्सकों को टीकाकारण के बारे में जानकारी दी गयी. सिविल सर्जन ने कहा कि कार्यशाला के बाद प्रखंड स्तर पर टीकारोधी रोग निगरानी कार्यशाला आयोजित की जायेगी. इस मौके पर डीआइओ डॉ रमेश मिश्रा, एसीएमओ, एमओ, डॉ कैप्टन एसके झा, डॉ विकास कुमार गुप्ता, डॉ शक्ति सिंह, डॉ टीएन राम, डॉ लखन प्रसाद, डॉ एलबी यादव, डॉ पीके शर्मा, डॉ अमर कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version