22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थमा चुनाव प्रचार का शोर, मतदान कल

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर बुधवार को थम गया. इसके साथ ही प्रत्याशी और उनके समर्थक द्वारा घर-घर दस्तक देकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान के प्रयास तेज हो गया है़ इस चरण में छह जिलों की 32 सीटों पर शुक्रवार को वोट पड़ेंगे. […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर बुधवार को थम गया. इसके साथ ही प्रत्याशी और उनके समर्थक द्वारा घर-घर दस्तक देकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान के प्रयास तेज हो गया है़ इस चरण में छह जिलों की 32 सीटों पर शुक्रवार को वोट पड़ेंगे.

इन सीटों पर 456 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस चरण के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान पहंच चुके है़ं. निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने कहा कि चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

इन जिलों में होगा मतदान कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया. यहां सात से तीन बजे तक पड़ेंगे वोट चैनपुर, नवीनगर, कुटुंबा (सु.),रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सु), बाराचट्टी, बोधगया (सु), टिकारी और अतरी यहां सात से चार बजे तक होगा मतदानचेनारी (सु),सासाराम, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सु),गोह, बेलागंज और वजीरगंज़ नोट : बाकी विधानसभा क्षेत्रों में सात से पांच बजे तक होगी

वोटिंग इनकी साख दावं पर हम (सेक्युलर)के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, जदयू के विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, मंत्री जय सिंह व विनोद यादव,

पूर्व सांसद महाबली सिंह, राजद के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, भाजपा के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, सपा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह, कांग्रेस के अवधेश नारायण सिंह वोटर की संख्या- 8586704पुरुष वोटर- 4571805महिला वोटर- 4014585थर्ड जेंडर- 314बूथ की संख्या- 8849मतदान भवन- 7499

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें