10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.20 करोड़ से अधिक है बकाया

2.20 करोड़ से अधिक है बकाया होल्डिंग टैक्स : बड़े बकायेदारों की बनेगी कुंडली नगर पर्षद ने की तैयारी 50 से हजार से अधिक के बकायेदारों पर विशेष नजर संवाददाता, गोपालगंजहोल्डिंग टैक्स वसूलने के लिए नगर पर्षद कमर कस ली है. विभाग अब बड़े बकायेदारों की कुंडली बना कर टैक्स वसूलने की योजना बना रहा […]

2.20 करोड़ से अधिक है बकाया होल्डिंग टैक्स : बड़े बकायेदारों की बनेगी कुंडली नगर पर्षद ने की तैयारी 50 से हजार से अधिक के बकायेदारों पर विशेष नजर संवाददाता, गोपालगंजहोल्डिंग टैक्स वसूलने के लिए नगर पर्षद कमर कस ली है. विभाग अब बड़े बकायेदारों की कुंडली बना कर टैक्स वसूलने की योजना बना रहा है. नगर पर्षद में विगत तीन वर्षों से होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं हुई है. इसके कारण 2.20 करोड़ से अधिक का बकाया हाउस होल्डरों के पास है. इनमें कई हाउस होल्डर ऐसे भी हैं, जिनके यहां 50 हजार से एक लाख तक का टैक्स बाकी है. विभाग ने तय किया है कि बड़े बकायेदारों की सूची बना कर उनसे वसूली की जायेगी. इसके लिए सर्वे कर सूची बनाने का कार्य जल्द चालू किया जायेगा.डेढ़ माह में 2.75 लाख की हुई वसूली तीन वर्ष बाद नगर पर्षद ने सितंबर के पहले सप्ताह में होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए अभियान चलाया था. टैक्स जमा करने के लिए न सिर्फ प्रचार कराया गया, बल्कि स्पेशल काउंटर भी खोला गया, लेकिन डेढ़ माह में होल्डिंग टैक्स जमा करने की रफ्तार धीमी रही. इस डेढ़ माह में 2.75 लाख रुपये ही टैक्स के रूप में जमा हो पाये. जमा करनेवालों में कोई भी बड़ा बकायादार नहीं है. अब सवाल उठता है कि बिना राजस्व वसूली के नगर का विकास कितना संभव है.एक नजर में टैक्स कुल वार्ड – 28कुल आबादी – 75000हाउस होल्ड की संख्या – 12000टैक्स बकाया – 2.20 करोड़ बकाया अवधि – 2012-12 से अब तक डेढ़ महीने में वसूली – 2.75 लाख रुपयेक्या कहती हैं मुख्य पार्षद राजस्व वसूली पर ही नगर का विकास टिका है. होल्डिंग टैक्स तीन वर्षाें से बाकी है. कई ऐसे हैं जिनके यहां बकाया राशि बहुत अधिक है. ऐसे बकायेदारों की सूची बनाने का निर्णय लिया गया है. अवधि निर्धारित कर इनसे पैसा वसूला जायेगा. नहीं जमा करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. संजु देवी, मुख्य पार्षद, नप, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें