21 से 25 अक्तूबर बंद रहेंगे बैंक
गोपालगंज : दुर्गापूजा को लेकर 21 अक्तूबर से 25 तक बैंक बंद रहेंगे. 21 अक्तूबर को रामनमी, 22 को दशहरा, 24 को माह का चौथा शनिवार व 25 को रविवार होने के चलते चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. बैंक अधिकारी 23 को मुहर्रम की छुट्टी बता रहे हैं. बैंकिंग कैलेंडर में यह 24 को […]
गोपालगंज : दुर्गापूजा को लेकर 21 अक्तूबर से 25 तक बैंक बंद रहेंगे. 21 अक्तूबर को रामनमी, 22 को दशहरा, 24 को माह का चौथा शनिवार व 25 को रविवार होने के चलते चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.
बैंक अधिकारी 23 को मुहर्रम की छुट्टी बता रहे हैं. बैंकिंग कैलेंडर में यह 24 को प्रस्तावित है. एसबीआइ के प्रबंधक बताते हैं कि अवकाश में निकासी के लिए एटीएम का सहारा ले सकते हैं. सभी एटीएम में पर्याप्त रुपया रहेगा.