पहले करें मतदान, फिर करें कोई काम

पहले करें मतदान, फिर करें कोई काम बरौली में शिक्षकों ने निकली मतदाता जागरूकता रैली फोटो न. 1बरौली. छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान’ के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. गुरुवार को मतदाता जागरूकता को लेकर शिक्षकों ने बीइओ सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक किया. बीआरसी केंद्र से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM

पहले करें मतदान, फिर करें कोई काम बरौली में शिक्षकों ने निकली मतदाता जागरूकता रैली फोटो न. 1बरौली. छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान’ के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. गुरुवार को मतदाता जागरूकता को लेकर शिक्षकों ने बीइओ सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक किया. बीआरसी केंद्र से निकाली गयी जागरूकता रैली थाना चौक, विशुनपुरा, कमालपुर, बेलसड़, माधोपुर, नौतन बाजार, बढ़ेया से होकर मिर्जापुर और बीआरसी केंद्र पर पुन: पहुंची. इस दौरान शिक्षकों ने मतदाताओं को जागरूक कर कहा कि एक नवंबर लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी हो. मतदान के दिन अपने घर के सभी काम को छोड़ कर पहले मतदान करना सुनिश्चित करें. मतदान करना लोकतंत्र में सबकी जिम्मेवारी है. सर्वजीत चौधरी, विनोद सिंह, संजय ठाकुर, शैलेश प्रसाद, विनोद श्रीवास्तव, संदीप मिश्रा, अवध किशोर सिंह, कृष्णकांत आदि शामिल थे.