फुलवरिया में सड़क के लिए हंगामा, जाम

फुलवरिया में सड़क के लिए हंगामा, जाम पकड़ी – बथुआ पथ वर्षों से जर्जर, आये दिन हो रहा हादसा हंगामा की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष, ग्रामीणों को किया शांत फोटो न. 8 संवाददाता, फुलवरिया जर्जर सड़क चुनाव में नेताओं की मुश्किलें बढ़ा रही है. विकास से वंचित फुलवरिया के रामपुर गांव के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM

फुलवरिया में सड़क के लिए हंगामा, जाम पकड़ी – बथुआ पथ वर्षों से जर्जर, आये दिन हो रहा हादसा हंगामा की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष, ग्रामीणों को किया शांत फोटो न. 8 संवाददाता, फुलवरिया जर्जर सड़क चुनाव में नेताओं की मुश्किलें बढ़ा रही है. विकास से वंचित फुलवरिया के रामपुर गांव के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से नाराज हैं. गुरुवार को जर्जर सड़क से निजात पाने के लिए रामपुर गांव के ग्रामीण सड़क पर उतर गये. दर्जनों ग्रामीणों ने पकड़ी- बथुआ पथ को जाम कर दिया. इस दौरान वाहनों के परिचालन को बाधित कर दिया गया. घंटों हंगामा और प्रदर्शन की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. रामपुर गांव के ग्रामीण शहाबुद्दीन आलम, अमजद आलम, बंगाली आलम, मेहंदी आलम, मुस्तकीम आलम, प्रभु साह, योगी कुमार ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सड़क जर्जर है. बारिश के दिनों में घुटने भर पानी जमा हो जाता है. सड़क की मरम्मत के लिए गांव के ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन के पास गुहार लगायी, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version