मायावती 23 को करेंगी जनसभा

मायावती 23 को करेंगी जनसभा गोपालगंज. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मयावती 23 अक्तूबर को वीएम फिल्ड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बसपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत लगा दी है. जिलाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि इस बार सोशल इंजीनियरिंग के तहत इस चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM

मायावती 23 को करेंगी जनसभा गोपालगंज. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मयावती 23 अक्तूबर को वीएम फिल्ड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बसपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत लगा दी है. जिलाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि इस बार सोशल इंजीनियरिंग के तहत इस चुनाव को बसपा लड़ रही है. चुनाव में उतरे बिहारी बाबूगोपालगंज. कटेया के कोरया के रहनेवाले स्व बच्चा राय के परिजन आदित्य कौसिक उर्फ बिहारी बाबू को उत्तर प्रदेश भाजपा ने गोपालगंज जिले के चुनाव की जिम्मेवारी सौंपी है. काशी संघ से तालुक रखनेवाले बिहारी बाबू ने चुनाव की कमान संभाल ली है. सपा प्रत्याशी ने किया दौराकुचायकोट. सपा के प्रत्याशी इंजीनियर कुशवाहा ने राजापुर, सेमरा, पंचदेवरी,विशुनपुरा, सनहुला, जलालपुर का भ्रमण कर मतदाताओं से साइकिल पर वोट देने की अपील की है. इस मौके पर वीरेंद्र उपाध्याय, मनेजर कुशवाहा, राजू, सुनील कुशवाहा, दुर्गा साह, हैदर अली, सुरेश सहनी आदि मौजूद थे.भाजपा प्रत्याशी ने किया दावागोपालगंज. भाजपा के प्रत्याशी सुबास सिंह ने दावा किया है कि नेशनल जनता पार्टी आइ के जिलाध्यक्ष सह भावी प्रत्याशी रामाशंकर प्रसाद ने भाजपा से कदम मिला कर चलने का निर्णय लिया हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आजीवन भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का निर्णय लिया है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ब्रम्हानंद राय सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version