मैच फक्सिगिं के आरोप में दो राष्ट्रीय फुटबॉलर गिरफ्तार

मैच फिक्सिंग के आरोप में दो राष्ट्रीय फुटबॉलर गिरफ्तारकाठमांडो. नेपाल पुलिस ने मैच फिक्सिंग के आरोप में पांच मौजूदा और पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चार साल पहले विश्व कप क्वालिफायर में फिक्सिंग की थी. पुलिस ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान सागर थापा, फुटबॉलर संदीप राय और रितेश थापा के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM

मैच फिक्सिंग के आरोप में दो राष्ट्रीय फुटबॉलर गिरफ्तारकाठमांडो. नेपाल पुलिस ने मैच फिक्सिंग के आरोप में पांच मौजूदा और पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चार साल पहले विश्व कप क्वालिफायर में फिक्सिंग की थी. पुलिस ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान सागर थापा, फुटबॉलर संदीप राय और रितेश थापा के अलावा दो पूर्व खिलाड़ियों विकास सिंह छेत्री और अंजन केसी को पिछले आठ साल में मैच फिक्सिंग में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया. मेट्रोपोलिटन पुलिस क्राइम डिवीजन के प्रमुख सरबेंद्र खानाल ने कहा, ‘हमने इनके और अंतरराष्ट्रीय मैच फिक्सरों के बीच लाखों के बैंक लेनदेन का रिकॉर्ड लिया है.’ उन्होंने कहा कि इन्होंने 2011 विश्व कप क्वालिफायर और दोस्ताना मैच भी फिक्स किये थे.

Next Article

Exit mobile version