शिराज सिंह को दूसरे दिन बढ़त

शिराज सिंह को दूसरे दिन बढ़तनयी दिल्ली. शिराज सिंह ने छठी उषा डीजीसी लेडीज ओपन अमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे दौर के आखिर में बढ़त बना ली. शिराज ने 79 का स्कोर किया, जबकि पहले दौर में उसका स्कोर 80 था. धनलक्ष्मी राइस दूसरे स्थान पर है, जबकि ललिता बालासुब्रमण्यम तीसरे स्थान पर है. टूर्नामेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM

शिराज सिंह को दूसरे दिन बढ़तनयी दिल्ली. शिराज सिंह ने छठी उषा डीजीसी लेडीज ओपन अमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे दौर के आखिर में बढ़त बना ली. शिराज ने 79 का स्कोर किया, जबकि पहले दौर में उसका स्कोर 80 था. धनलक्ष्मी राइस दूसरे स्थान पर है, जबकि ललिता बालासुब्रमण्यम तीसरे स्थान पर है. टूर्नामेंट में 73 भारतीय और विदेशी अमैच्योर गोल्फर भाग ले रहे हैं.