मोहंती के पांच विकेट, असम 92 रन पर ढेर
मोहंती के पांच विकेट, असम 92 रन पर ढेरकटक. बिप्लव मोहंती के पांच विकेटों की मदद से ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन गुरुवार को असम को 92 रनों पर आउट कर दिया, लेकिन उसकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. ओडिशा का टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला सही साबित […]
मोहंती के पांच विकेट, असम 92 रन पर ढेरकटक. बिप्लव मोहंती के पांच विकेटों की मदद से ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन गुरुवार को असम को 92 रनों पर आउट कर दिया, लेकिन उसकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. ओडिशा का टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला सही साबित हुआ और असम ने दो विकेट गंवा, दिये जब स्कोर बोर्ड पर पांच ही रन टंगे थे. उसके सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके और सर्वाधिक 20 रन अमित वर्मा ने बनाये, जिसके लिए उन्होंने 66 गेंदें खेलीं. मोहंती ने 14.4 ओवरों में 24 रन देकर पांच विकेट लिये. सूर्यकांत प्रधान और एके साहू को दो-दो विकेट मिले. जवाब में ओडिशा ने पांच विकेट सिर्फ 52 रनों पर गंवा दिये. कृष्णा दास ने 11 ओवरों में सिर्फ पांच रन देकर चार विकेट लिये. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ए आर सारंगी सात और ए मलिक चार रन बना कर खेल रहे थे.