झारखंड के पहली पारी में 202 रन
झारखंड के पहली पारी में 202 रनमलापुरम. सौरभ तिवारी के 75 रनों की मदद से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन गुरुवार को केरल के खिलाफ पहली पारी में 202 रन बनाये. जवाब में केरल ने एक विकेट तीन रन पर खो दिया था. झारखंड की शुरुआत बेहद खराब रही और […]
झारखंड के पहली पारी में 202 रनमलापुरम. सौरभ तिवारी के 75 रनों की मदद से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन गुरुवार को केरल के खिलाफ पहली पारी में 202 रन बनाये. जवाब में केरल ने एक विकेट तीन रन पर खो दिया था. झारखंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दो विकेट शून्य के स्कोर पर गिर गये. पीआर मुंडा ने 134 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाये, जबकि तिवारी ने 145 गेंदों में 75 रन जोड़े. इसमें 12 चौके शामिल थे. निचले क्रम में वरुण एरोन ने 37 रनों का योगदान दिया और अपनी पारी में छह चौके जड़े.