5000 साइकिल से विधानसभा क्षेत्र वार जदयू करा रहा प्रचार

5000 साइकिल से विधानसभा क्षेत्र वार जदयू करा रहा प्रचारपहले चरण के प्रचार में लगी हाइटेक साइकिल को तीसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में भेजने की प्रक्रिया शुरूकरीब 100 हाइटेक रिक्शा भी प्रचार के मैदान मेंसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव में इस बार साइकिल (सपा) का साथ महागंठबंधन को नहीं मिला, लेकिन जदयू साइकिल के सहारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM

5000 साइकिल से विधानसभा क्षेत्र वार जदयू करा रहा प्रचारपहले चरण के प्रचार में लगी हाइटेक साइकिल को तीसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में भेजने की प्रक्रिया शुरूकरीब 100 हाइटेक रिक्शा भी प्रचार के मैदान मेंसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव में इस बार साइकिल (सपा) का साथ महागंठबंधन को नहीं मिला, लेकिन जदयू साइकिल के सहारे चुनाव प्रचार जरूर करा रहा है. जदयू ने 5000 साइकिल तैयार कर उसे विधानसभा क्षेत्रों में भेजा है. हर विधानसभा क्षेत्र में 40-40 साइकिलें चलायी जा रही हैं. पीले रंग से रंगी साइकिलों पर छोटी सी लाउड स्पीकर, सीडी, माइक के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात सूत्री निश्चय का बोर्ड बना कर सजाया गया है. जदयू के कार्यकर्ता इस साइकिल को विधानसभा क्षेत्र से सुदुर गांव तक लेकर जाते हैं और जहां कुछ लोग इकट्ठे हैं वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चयों को सुनाते हैं. साथ ही उन्हें नीतीश के सात निश्चय की प्रति भी उन्हें देते हैं. यह साइकिल जहां-जहां से गुजरती है, लोगों की नजर उस पर अनायास ही ठहर जाती है. लोग साइकिल पर लिखे शब्दों को पढ़ते हैं. इस हाइटेक साइकिल में चौक- चौराहों और चौपालों पर बिहार के विकास की कहानी व फिर से एक बार…जैसे गीत भी बजाये जाते हैं. सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में साइकिल देने के उद्देश्य से जदयू पहले और शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद वहां की साइकिलों को अगले चरणों में जहां चुनाव होना है वहां भेजने की प्रक्रिया हो रही है. पहले चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हुए वहां से ये प्रचार की साइकिले तीसरे चरण के चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में भेजी जा रही है. जदयू हाइटेक साइकिल के साथ-साथ रिक्शा से भी प्रचार-प्रसार कर रहा है. पटना में करीब 100 रिक्शों से प्रचार प्रसार शुरू हुआ था. इसमें भी ऑडियो सिस्टम लगा हुआ है और गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर वह नीतीश सरकार की उपलब्धियों का ऑडियो व गीत सुना रहा है.

Next Article

Exit mobile version