कोसी और सीमांचल में गठबंधन का खाता नहीं खुलेगा : पप्‍पू यादव

कोसी और सीमांचल में गठबंधन का खाता नहीं खुलेगा : पप्‍पू यादवसंवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि कोसी और सीमांचल में महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा. मधेपुरा व सहरसा में चुनाव प्रचार कर गुरुवार को पटना लौटे श्री यादव ने कहा कि कोसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:57 PM

कोसी और सीमांचल में गठबंधन का खाता नहीं खुलेगा : पप्‍पू यादवसंवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि कोसी और सीमांचल में महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा. मधेपुरा व सहरसा में चुनाव प्रचार कर गुरुवार को पटना लौटे श्री यादव ने कहा कि कोसी और सीमांचल में जन अधिकार पार्टी का सबसे व्‍यापक और मजबूत जनाधार है. इसका असर चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता को मालिक है. पार्टी जनता के मान–सम्‍मान और हक के लिए जन आंदोलन चलायेगी. पार्टी के सत्ता में आने के बाद प्रशासनिक ढांचे में सुधार किया जाएगा और कार्य प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जाएगा. प्रशासनिक अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के प्रति जबावदेह बनाया जाएगा. प्रशासनिक कार्यालयों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. खाद्य पदार्थों के वितरण और निगरानी व्‍यवस्‍था को सुदृढ़ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लालू यादव व नीतीश कुमार को हटाकर ही बिहार का विकास किया जा सकता है. जन अधिकार पार्टी ही सबसे मजबूत और सक्षम विकल्‍प बनेगी.

Next Article

Exit mobile version