मेहंदी रचा मतदान करने का दिया संदेश
मेहंदी रचा मतदान करने का दिया संदेशफोटो नं-4गोपालगंज. गुरुवार काे युवतियों ने अपनी की हथेली पर मेहंदी रचायी. किसी पर एक नवंबर, तो किसी मतदान का लोगो बना था. यह नजरा था आंबेडकर भवन में, जहां स्वीप द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेहंदी और पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर […]
मेहंदी रचा मतदान करने का दिया संदेशफोटो नं-4गोपालगंज. गुरुवार काे युवतियों ने अपनी की हथेली पर मेहंदी रचायी. किसी पर एक नवंबर, तो किसी मतदान का लोगो बना था. यह नजरा था आंबेडकर भवन में, जहां स्वीप द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेहंदी और पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर से आयी छात्राओं और महिलाओं ने हाथों पर मेहंदी रचा कर न सिर्फ अपने हुनर का परिचय दिया, बल्कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया. इस अवसर पर डीडीसी जीउत सिंह, नप के उपमुख्य पार्षद हरेंद्र चौधरी, पीओ मनोज कुमार, डीपीओ आलोक कुमार उपस्थित थे.