एंबुलेंस में मरीज की मौत

संवाददाता, गोपालगंज इस्ट एंड वेस्ट कोरिडोर (एनएच 28)पर पिछले चार दिनों से लगे जाम में फंस कर एक महिला के इलाज के अभाव में मौत हो गयी, फिर भी जाम को नहीं हटाया जा सका . महिला इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल जा रही थी, लेकिन चार घंटे तक एंबुलेंस जाम में फंसा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 9:43 PM

संवाददाता, गोपालगंज

इस्ट एंड वेस्ट कोरिडोर (एनएच 28)पर पिछले चार दिनों से लगे जाम में फंस कर एक महिला के इलाज के अभाव में मौत हो गयी, फिर भी जाम को नहीं हटाया जा सका . महिला इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल जा रही थी, लेकिन चार घंटे तक एंबुलेंस जाम में फंसा रहा और मरीज की तबीयत बिगड़ती गयी. एंबुलेंस में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मचा हुआ था . जाम अब 32 किलोमीटर की दूरी में फैल चुका है. कुचायकेाट थाना क्षेत्र के सासामुसा की रहनेवाली सरिता देवी 32 वर्ष गर्भवती थी , जिसे प्रसव के लिए सदर अस्पताल में परिजन लेकर मंगलवार की सुबह 9.30 बजे निकले थे जाम के कारण बसडिला से निकलनेवाली सड़क के पास किसी तरह पहुंच पाये, तभी एंबुलेंस जाम में फंस गया . चार घंटे तक कोई उपाय नहीं बचा, जिससे उसकी मौत हो गयी .

इस घटना से परिजनों में काफी आक्रोश व्याप्त है. एनएच 28 पिछले चार वर्षो से जजर्र स्थिति में है, जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं और सड़क पर वाहनों के खराब होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. हल्की बारिश होते ही यह सड़क बंद सी हो जाती है. इस बार जापान से लेकर श्रीलंका तक के बौद्ध धर्मावलंबी जाम में पिछले तीन दिनों से फंसे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version