लाइन बाजार में बनेगी माता रानी की चलंत प्रतिमा

लाइन बाजार में बनेगी माता रानी की चलंत प्रतिमा उचकागांव. दुर्गापूजा को लेकर आम लोगो में जहां उत्साह है, वहीं लाइन बाजार के युवाओं ने दुर्गापूजा मेले को और रोचक बनाने का ठान लिया है. लाइन बाजार बथुआ रोड में मां शक्ति युवा दल के बैनर तले पहली बार माता रानी की चलंत प्रतिमा बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:01 PM

लाइन बाजार में बनेगी माता रानी की चलंत प्रतिमा उचकागांव. दुर्गापूजा को लेकर आम लोगो में जहां उत्साह है, वहीं लाइन बाजार के युवाओं ने दुर्गापूजा मेले को और रोचक बनाने का ठान लिया है. लाइन बाजार बथुआ रोड में मां शक्ति युवा दल के बैनर तले पहली बार माता रानी की चलंत प्रतिमा बना कर पूजा का आयोजन किया गया है. समिति के सदस्यों का कहना है कि लाइन बाजार के इतिहास में यह पहली बार होगा कि माता रानी की आखों की पलक झपकेंगी, गरदन भी घुमेगा, साथ ही महिसासुर का सिर कटना एवं शेर का दहाड़ना भी आकर्षक का केंद्र रहेगा. इसमें बिजली कुमार, राज कुमार, राजा, प्रमोद कुमार प्रसाद, अनुज कुमार, पप्पू, सरोज, सुनील यादव आदि सहयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version