नवरात्र को ले प्रशासन ने किया पुख्ता इंतजाम
नवरात्र को ले प्रशासन ने किया पुख्ता इंतजाम थावे. सिंहासिनी के दरबार में नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की उमड़नेवाली भीड़ देखते हुए प्रशासन ने यहां पुख्ता इंतजाम किया है. मंदिर परिसर और आस पास के प्रत्येक गतिविधि एवं असुविधाओं पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए पुलिस बल और महिला पुरुष अधिकारी तैनात […]
नवरात्र को ले प्रशासन ने किया पुख्ता इंतजाम थावे. सिंहासिनी के दरबार में नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की उमड़नेवाली भीड़ देखते हुए प्रशासन ने यहां पुख्ता इंतजाम किया है. मंदिर परिसर और आस पास के प्रत्येक गतिविधि एवं असुविधाओं पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए पुलिस बल और महिला पुरुष अधिकारी तैनात किये गये हैं. नवरात्र के पहले दिन पेयजल , शौचालय एवं स्वास्थ्य शिविर की असुविधा को डीएम राहुल कुमार के आदेश पर तत्काल ठीक करा दिया गया है. यहां भक्तों के सुविधा के लिये प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं.