14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन नौ केंद्रों पर 5622 अभ्यर्थी देंगे सिपाही भर्ती की परीक्षा

जिले में नौ परीक्षा केंद्रों पर बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा सात से 28 अगस्त के बीच छह चरणों में होगी. सात अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

गोपालगंज. जिले में नौ परीक्षा केंद्रों पर बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा सात से 28 अगस्त के बीच छह चरणों में होगी. सात अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पहले दिन की परीक्षा में सभी नौ केंद्रों पर कुल 5622 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिला प्रशासन की ओर से इस परीक्षा की निगरानी के लिए 794 अधिकारियों की तैनाती की है. केंद्राधीक्षक, जांच दंडाधिकारी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी तथा उड़नदस्ते के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का काम पूरा कर लिया गया है. वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति का काम अंतिम दौर में है. केंद्रों पर तैनात पदाधिकारियों के अलावा विषम परिस्थितियों के लिए दर्जनों पदाधिकारियों को रिजर्व टीम के रूप में रखा गया है. बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा पिछले साल अक्टूबर में हुई थी, लेकिन पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब दोबारा परीक्षा हो रही है. इसको लेकर केंद्रीय चयन पर्षद ने शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार सात अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त, 22 अगस्त, 25 अगस्त तथा 28 अगस्त को परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा को लेकर डीएम मो. मकसूद आलम तथा एसपी स्वर्ण प्रभात की ओर से संयुक्तादेश जारी किया गया है. साेमवार को परीक्षा के लिए नामित पदाधिकारियों के साथ डीएम- एसपी समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं जिले के एसएस बालिका प्लस टू स्कूल, गोपालगंज, वीएम इंटर कॉलेज, गोपालगंज, डीएवी प्लस टू स्कूल, गोपालगंज, एमएम उर्दू प्लस टू स्कूल, तुरकहां, मुखीराम प्लस टू स्कूल, थावे, इस्लामिया उर्दू एकेडमी प्लस टू स्कूल, मीरगंज, साहूजैन गर्ल्स प्लस हाइस्कूल, मीरगंज, डॉ राजेंद्र प्रसाद प्लस टू स्कूल, हथुआ, शिवप्रताप प्लस टू स्कूल, हथुआ में सिपाही भर्ती परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें