20 को डीआरएम करेंगे कप्तानगंज-हथुआ खंड का निरीक्षण
गोपालगंज : 20 अक्तूबर को पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम के आने की संभावना है. डीआरएम कप्तानगंज-थावे तथा हथुआ-सीवान रेल खंडों का निरीक्षण करेंगे. डीआरएम के आने को लेकर संबंधित स्टेशनों पर साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है. सभी तैयारी के बाद भी सीवान-थावे रेल खंड पर बिजली चालित ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं […]
गोपालगंज : 20 अक्तूबर को पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम के आने की संभावना है. डीआरएम कप्तानगंज-थावे तथा हथुआ-सीवान रेल खंडों का निरीक्षण करेंगे. डीआरएम के आने को लेकर संबंधित स्टेशनों पर साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है. सभी तैयारी के बाद भी सीवान-थावे रेल खंड पर बिजली चालित ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका.
गौरतलब है कि सीवान की तरफ से थावे स्टेशन तक बिजली से चलनेवाली ट्रेनों के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बिजली के खंभे में भी लग चुके हैं तथा तार में बिजली की धारा भी प्रवाहित हो रही है. समय- समय पर इसकी देख-रेख के लिए इससे संबंधित इंजन भी आया करता है तथा कर्मी मेनटेनेंस करते रहते हैं. डीआरएम के निरीक्षण के दौरान बिजली की ट्रेनों के चलाये जाने की उम्मीदें भी इस खंड के लोगों को हैं.