थावे-मशरक आमान परिवर्तन के बाद चलेंगी लंबी दूरी की ट्रेनें

गोपालगंज : विभिन्न मांगों को लेकर अध्यक्ष व्यापार मंडल तमकुही रोड सेवरही धाम बाबू वर्मा ने केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा. इसके तहत थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन के अलावा 55107 सीवान- थावे सवारी गाड़ी का विस्तार कप्तानगंज तक करने व थावे से गोरखपुर के लिए 8 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:21 PM
गोपालगंज : विभिन्न मांगों को लेकर अध्यक्ष व्यापार मंडल तमकुही रोड सेवरही धाम बाबू वर्मा ने केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा. इसके तहत थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन के अलावा 55107 सीवान- थावे सवारी गाड़ी का विस्तार कप्तानगंज तक करने व थावे से गोरखपुर के लिए 8 बजे सुबह एक ट्रेन को चलाना आदि है.

श्री वर्मा के अनुसार मंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि थावे-मशरक आमान परिवर्तन कार्य पूरा हो जाने के बाद लंबी दूरी ट्रेनें चलेंगी. कई बार हो चुका है आंदोलन थावे-कपतानगंज रेल खंड पर बड़ी लाइन की लंबी दूरी की ट्रेनों तथा अन्य ट्रेनों की मांग आदि को लेकर कई बार थावे तथा तमकुही रोड स्टेशनों पर धरना व प्रदर्शन किये जा चुके हैं,

बावजूद लंबी दूरी की एक भी कोई नियमित एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलायी जा सकी है. इसके कारण इस खंड के लोगों में काफी उदासीनता है. अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि मांगें नहीं माने जाने पर इस खंड के लोग आंदोलनात्मक कदम आने पर मजबूर हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version