गंदगी के बीच गूंज रही देवी गीत
गंदगी के बीच गूंज रही देवी गीतसफाई नदारद, शहर में लगा कचरों का अंबार नवरात्र के अवसर पर सुस्त पड़ा नगर पर्षद फोटो नं-16नवरात्र में हर तबका आस्था और भक्ति में डूबा हुआ है. यहां पर्व में शहर की सड़कों पर जमे कचरे भक्तों को परेशान तो कर ही रही है, नगर पर्षद की उदासीनता […]
गंदगी के बीच गूंज रही देवी गीतसफाई नदारद, शहर में लगा कचरों का अंबार नवरात्र के अवसर पर सुस्त पड़ा नगर पर्षद फोटो नं-16नवरात्र में हर तबका आस्था और भक्ति में डूबा हुआ है. यहां पर्व में शहर की सड़कों पर जमे कचरे भक्तों को परेशान तो कर ही रही है, नगर पर्षद की उदासीनता भी खोल रही है. गंदगी और कचरों के बीच आस्था का उत्साह चरम पर है, लेकिन कुव्यवस्था का दर्द सबको है.संवाददाता, गोपालगंजनवरात्र के पर्व का जश्न और आस्था के बयार में पूरा शहर मगन है, लेकिन शहर में फैली गंदगी से लोगों में आक्रोश भी है. गंदगी के बीच देवी गीत यहां गूंज रही है. वहीं, नगर पर्षद भक्तों की परेशानी से अनभिज्ञ बना हुआ है. शहर के काली स्थान रोड में जमा कचरा यहां शाम को देवी मंदिर में पूजा करने आनेवाले भक्तों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. वहीं, मिंज स्टेडियम रोड की हालत भी कुछ ठीक नहीं है. राजेंद्र नगर बस स्टैड के पास भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन स्टैंड और इसके आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है. अब सवाल उठता है कि क्या नगर पर्षद को नौ दिनों तक चलनेवाले नवरात्र का कोई मायने नहीं है. क्या शहर की सफाई की विशेष व्यवस्था नहीं होनी चाहिए. एक नजर शहर और सफाई के संसाधन कुल वार्ड -28कुल आबादी – 75000 हजार प्रतिदिन सफाई करनेवाले मजदूर – 60-70सफाई संसाधन – ट्रैक्टर दो, जेसीबी दो, ट्रैक्टर ट्रॉली दो, बोकेट दोक्या कहती हैं मुख्य पार्षद नवरात्र पर शहर की सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. सफाई मजदूरों की संख्या बढ़ायी गयी है. सप्तमी के पूर्व ही सभी सड़कों, गलियों की सफाई एवं नालों में चूना का छिड़काव करा दिया जायेगा. संजु देवी मुख्य पार्षद, गोपालगंज