भोरे में बने सात आदर्श मतदान केंद्र

भोरे में बने सात आदर्श मतदान केंद्र भोरे. विधानसभा चुनाव को लेकर भोरे प्रखंड में सात आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां मतदाताओं एवं मतदानकर्मियों के लिए हर सुविधा मौजूद होगी. इन मतदान केंद्र पर पेयजल, बिजली, कुरसी, टेंट आदि की व्यवस्था की गयी है. जिन मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:21 PM

भोरे में बने सात आदर्श मतदान केंद्र भोरे. विधानसभा चुनाव को लेकर भोरे प्रखंड में सात आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां मतदाताओं एवं मतदानकर्मियों के लिए हर सुविधा मौजूद होगी. इन मतदान केंद्र पर पेयजल, बिजली, कुरसी, टेंट आदि की व्यवस्था की गयी है. जिन मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, उनमें केंद्र संख्या 278 मध्य विद्यालय भोरे, केंद्र संख्या 312 पंचायत भवन लामीचौर, 249 पंचायत भवन हुस्सेपुर, 271 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रौली 1, 283 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिठुआ, 207 पंचायत भवन छठियांव, 215 पंचायत भवन हरदिया शामिल हैं. बीडीओ सोनू कुमार ने बताया कि इन सभी मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version