तीसरे चरण में पीएम की होंगी चार सभाएं
तीसरे चरण में पीएम की होंगी चार सभाएं प्रधानमंत्री की चार सभामहागंठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को लेकर की जा रही टिपण्णी पर से परदा उठाते हुए संवाददातापटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शुक्रवार को साफ किया कि तीसरे चरण में प्रधानमंत्री की चार चुनाव सभाएं होंगी, जबकि इस एनडीए […]
तीसरे चरण में पीएम की होंगी चार सभाएं प्रधानमंत्री की चार सभामहागंठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को लेकर की जा रही टिपण्णी पर से परदा उठाते हुए संवाददातापटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शुक्रवार को साफ किया कि तीसरे चरण में प्रधानमंत्री की चार चुनाव सभाएं होंगी, जबकि इस एनडीए की 250 सभाएं होंगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. हालांकि, पीएम की सभाएं कहां-कहां होंगी, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. इस चरण में 50 सीटों पर 28 अक्तूबर को वोट डाले जायेंगे. पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में मंगल पांडेय ने बताया कि तीसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की छह और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नौ सभाएं होंगी. इसके अलावा 21 और नेताओं का कार्यक्रम बना है. स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा के चुनाव प्रचार से अलग रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उनका समय नहीं मिला है. वे बाहर हैं. अब तक के दोनों चरणों के मतदान में लोगों का पूरा समर्थन मिला है. आगे भी इसी तरह का सहयोग मिलेगा. उन्होंने मतदान को लेकर लोगों में जिस तरह की जागरुकता बढ़ी है, वह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है. लोग परिवर्तन के मूड में हैं. एनडीए की सरकार बनना तय है. इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा भी मौजूद थे.