थावे मंदिर की सुरक्षा बीएमपी के हवाले

थावे मंदिर की सुरक्षा बीएमपी के हवाले डीएम की जांच के बाद बढ़ायी गयी सुरक्षा वाहनों की पार्किंग के लिए तत्काल बोर्ड लगाने का आदेशडीएम ने मंदिर में उपलब्ध व्यवस्था की समीक्षा कीसंवाददाता, थावेथावे मंदिर में मां सिंहासनी के दर्शन के लिए उमड़नेवाली भक्तों की भीड़ के बीच शुक्रवार को डीएम राहुल कुमार पहुंच गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:52 PM

थावे मंदिर की सुरक्षा बीएमपी के हवाले डीएम की जांच के बाद बढ़ायी गयी सुरक्षा वाहनों की पार्किंग के लिए तत्काल बोर्ड लगाने का आदेशडीएम ने मंदिर में उपलब्ध व्यवस्था की समीक्षा कीसंवाददाता, थावेथावे मंदिर में मां सिंहासनी के दर्शन के लिए उमड़नेवाली भक्तों की भीड़ के बीच शुक्रवार को डीएम राहुल कुमार पहुंच गये. डीएम ने मंदिर की सुरक्षा से लेकर पेयजल, शौचालय, मंदिर की विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम के पहुंचते ही मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. थावे मंदिर की सुरक्षा की कमान बीएमपी के जवानों ने संभाल ली है. डीएम ने पेजयल के लिए लगाये गये पानी टैंकर को एक और टैंकर सप्तमी से लेकर दसमीं तक के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीएम ने मंदिर कैंपस में वाहनों को देख नाराजगी जतायी तथा पूजा भर मंदिर परिसर में वाहनों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया. उन्होंने पार्किंग स्थल पर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक बरदाश्त नहीं की जा सकती है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने डीएम से स्पष्ट किया कि बीएमपी के जवान मंदिर परिसर के अलावा चौक पर, रहसु मंदिर, वन क्षेत्र में भी तैनात हैं, ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो. इस मौके पर एसडीओ मृत्युंजय कुमार, बीडीओ मिनू कुमारी, सीओ अनिल भूषण आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version