दो-तिहाई बहुमत से बनेगी महागंठबंधन की सरकार
दो-तिहाई बहुमत से बनेगी महागंठबंधन की सरकार महागंठबंधन के नेताओं ने किया दावासंवाददाता,पटनादूसरे चरण के मतदान के बाद महागंठबंधन ने दावा किया है कि जदयू-राजद-कांग्रेंस की सरकार दो-तिहाई बहुमत से बनेगी. महागंठबंधन के नेताओं ने दावा किया कि पहले व दूसरे चरण में जनता ने महागंठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में भारी संख्या में मत दिया […]
दो-तिहाई बहुमत से बनेगी महागंठबंधन की सरकार महागंठबंधन के नेताओं ने किया दावासंवाददाता,पटनादूसरे चरण के मतदान के बाद महागंठबंधन ने दावा किया है कि जदयू-राजद-कांग्रेंस की सरकार दो-तिहाई बहुमत से बनेगी. महागंठबंधन के नेताओं ने दावा किया कि पहले व दूसरे चरण में जनता ने महागंठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में भारी संख्या में मत दिया है. दो चरण के मतदान के बाद यहीं ट्रेंड जारी रहा तो भाजपा का पत्ता साफ हो जायेगा. जदयू के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को महागंठबंधन के नेता जदयू के सांसद पवन कुमार वर्मा, सांसद हरिवंश, राजद के मनोज झा और कांग्रेस के चंदन यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब चुनाव की तस्वीर साफ होने लगी है. जदयू के सांसद पवन कुमार वर्मा ने बताया कि दूसरे चरण में 55 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें से तीन-चौथाइ मत महागंठबंधन के पक्ष में मतदान हुआ है. अगर इसी तरह का ट्रेंड चला तो राज्य में महागंठबंधन की सरकार दो-तिहाइ से बनेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा के बड़े नेताओं के पोस्टर व बैनर उतारे जा रहे है उसी तरह से उनका जमीनी आधार भी बदल रहा है. भाजपा चाहे जितनी भी नई तस्वीर या पोस्टर लगा ले, उसका कोई मतलब नहीं है. पोलिंग से महागंठबंधन के नेता उत्साहित हैं. इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा मनोज झा ने बताया कि पिछले 20 वर्षों में बिहार में जिस तरह से दलितों, पिछड़े, सवर्ण गरीव व युवाओं की गोलबंदी हुई है,वह अभूतपूर्व है. यह लड़ाई बिहार की आवाम जीत रही है. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में यह सपष्ट हो जायेगा कि बिहार विधानसभा की तस्वीर क्या होगी. कांग्रेस के प्रवक्ता चंदन यादव ने बताया कि पहले चरण का ट्रेंड दूसरे चरण में दोहराता जा रहा है. सभी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास पर भरोसा है.शुक्रवार को विश्व खाद्य दिवस हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि जनता को दाल व प्याज खाने का हक है या नहीं. जदयू सांसद हरिवंश ने बताया कि दो चरणों के मतदान के बाद महागंठबंधन निर्णायक बहुमत के साथ सरकार में आ रही है. महागंठबंधन के नेताओं ने कहा कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों से मतदान को लेकर शिकायतें मिली हैं जिसे कारगर प्रभावी तरीके से आयोग को बता दिया गया है. कुछ क्षेत्रों में सेंट्रल फोर्स द्वारा गरीब तबकों को मतदान करने में परेशानी पैदा किया गया. बावजूद इसके बड़ी संख्या में महिलाएं घरों से निकलकर मतदान के लिए बूथों तक आयीं. कुछ दशकों में यह ट्रेंड दिखा है. लोहिया का मानना था कि नर-नारी का समता होनी चाहिए. पिछड़े इलाकों से महिलाओं का सार्थक हस्तक्षेप कर रही है. इस चुनाव की खासियत रही है कि जिन इलाकों में सामाजिक तनाव रहता था वहां पर नीतीश कुमार के रचनात्मक प्रयास का परिणाम शांतिपुर्ण मतदान के रूप में दिख रहा है. एक सवाल के जवाब में मनोज झा ने बताया कि महागंठबंधन की अगला प्रेस कांफ्रेंस राजद कार्यालय में होगा. इस मौके पर जदयू के रामबचन राय, राजद के मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता भी मौजूद थे.