32 सीटों पर 55 प्रतिशत वोट

32 सीटों पर 55 प्रतिशत वोटकैमूर में , रोहतास में 52.46, अरवल में 47.60, जहानबााद में 49.80, औरंगाबाद में 50.59 और गया में 51.45 प्रतिशत मतदान हुआ. नक्सल के गढ़ में शांति पूर्वक चुनाव संपन्न55 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदानकैमूर में सबसे अधिक 57.86 प्रतिशत मतदान, सबसे कम औरंगाबाद में सबसे कम 52.50 प्रतिशत मतदानमहिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 7:38 PM

32 सीटों पर 55 प्रतिशत वोटकैमूर में , रोहतास में 52.46, अरवल में 47.60, जहानबााद में 49.80, औरंगाबाद में 50.59 और गया में 51.45 प्रतिशत मतदान हुआ. नक्सल के गढ़ में शांति पूर्वक चुनाव संपन्न55 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदानकैमूर में सबसे अधिक 57.86 प्रतिशत मतदान, सबसे कम औरंगाबाद में सबसे कम 52.50 प्रतिशत मतदानमहिलाओं से पुरुषों से पांच प्रतिशत अधिक किया मतदानहर्ट एटैक से एक जवान की मौत, दस लाख मुआवजा देने की घोषणास्थानीय मुद्दों को लेकर 13 बूथ पर मतदान का बहिष्कारइन भाग्य इवीएम में बंद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधानसभा के अध्यक्ष् उदय नारायण चौधरी, मंत्री विनोद यादव व जय सिंह, पूर्व मंत्री डाॅ प्रेम कुमार, रामाधार सिंह, रामधनी सिंह, अवधेश नारायण सिंह व महाबली सिंह संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण भी शांतिपूर्ण रहा. नक्सलियों के गढ़ में इस चरण की 32 सीटों पर शुक्रवार को 55 प्रतिशत वोट पड़े. यह मतदान प्रतिशत 2010 के विधानसभा चुनाव की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत अधिक है़ इसके साथ ही 32 महिला प्रत्याशियों समेत 456 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में बंद हो गये.सबसे अधिक अधिक कैमूर में 58.64 प्रतिशत मतदान हुआ, तो सबसे कम अरवल में अरवल में मात्र 47.60 प्रतिशत वोट पड़े. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने बताया कि मतदान को लेकर मिली सभी शिकायत की जांच की गयी. कहीं से भी कोई शिकायत सही नहीं पायी गयी. चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे अधिक कैमूर जिले की मोहनिया और गया जिले की वजीरगंज सीट पर 59-59 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम औरंगाबाद जिले की कुटुंबा सीट पर 48.30 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि स्थानीय मुद्दों को लेकर 13 मतदान केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार किया गया. इनमें मोहनिया का बूथ नंबर 38, भभुआ का बूथ नंबर 63, गोह के गूथ नंबर 231 व 231 ए, नवीनगर का 36 व 205, गुरुआ के बूथ नंबर तीन व 202, बोधगया के बूथ नंबर एक व 100, अतरी के बूथ नंबर 59, 60 व 269 शामिल हैं. चुनाव के दौरान 34 की हुई गिरफ्तारीमतदान के दौरान 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया. एक बोलेरो, एक मोटरसाइकिल समेत दो आइइडी बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 205 पर एक 104 साल की महिला ने मतदान किया. उन्होंने बताया कि पहली बार गया के सात बूथों पर महिलाकर्मियों ने मतदान कराने का रिकाॅर्ड कायम किया. गया के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान हर्ट अटैक से सीआरपीएफ के जवान हरेंद्र सिंह का निधन हो गया. वे मध्यप्रदेश के रहने वाले थे. उनके पिताजी का नाम श्रीप्रकाश सिह है. चुनाव आयोग की ओर से मुआवजा के रूप में उनके परिजन को दस लाख रुपये देगा. इसके अलावा रफिगंज में बूथ नंबर 245 वोट डालने जा रहे एक वोटर की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version