उसने पति एवं उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मांझागढ़ थाना क्षेत्र की जगरनाथा गांव की गायत्री देवी (60) ने अपने रिटायर्ड दारोगा पति रामरतन दास पर आरोप लगाया है कि वे वर्षों तक पुलिस विभाग में पदस्थापित रहे. जगह -जगह नौकरी की. वह पूरे जीवन गांव में रही तथा पति की हर संभव सेवा की. नौकरी के अंतिम वर्ष में उनका पदस्थापना गोपालगंज में हो गया. इस दौरान कुछ दिनों के लिए वे भोरे थाना क्षेत्र में पदस्थापित थे.
इसी दौरान उनका संबंध मीरा नाम की एक महिला के साथ हो गया. छह माह पूर्व वे रिटायर्ड भी हो गये. रिटायर्ड होने के बाद उन्हें 50 लाख रुपया मिला. पति रिटायर्ड होने के बाद घर नहीं गये, बल्कि गोपालगंज रेलवे स्टेशन के समीप जमीन लेकर घर बना लिया तथा प्रेमिका के साथ रहने लगा. प्रेमिका ने इनकी नकदी तथा पेंशन तक हड़प ली है. पत्नी गायत्री को कुछ भी नहीं दे रहे हैं. मांगने गयी तो दोनों ने मिल कर उसकी बुरी तरह पिटाई की तथा भगा दिया. पुलिस मामले की तहकीकात में लगी है.