बगैर लाइसेंस नहीं निकालें जुलूस : डीएम

कुचायकोट/सासामुसा : दुर्गापूजा और मुहर्रम में बगैर लाइसेंस के जुलूस नहीं निकालें. अगर लाइसेंस न हो, तो जुलूस निकालने से पहले अनुमति लें. बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार को डीएम राहुल कुमार और एसपी निताशा गुड़िया ने विशंभरपुर, गोपालपुर और कुचायकोट थानों में शांति समिति की आयोजित कर अखाड़ा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 2:35 AM

कुचायकोट/सासामुसा : दुर्गापूजा और मुहर्रम में बगैर लाइसेंस के जुलूस नहीं निकालें. अगर लाइसेंस न हो, तो जुलूस निकालने से पहले अनुमति लें. बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर कार्रवाई की जायेगी.

गुरुवार को डीएम राहुल कुमार और एसपी निताशा गुड़िया ने विशंभरपुर, गोपालपुर और कुचायकोट थानों में शांति समिति की आयोजित कर अखाड़ा और पूजा समितियों को निर्देश दिया. डीएम ने ताजिया और अखाड़ा समितियों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के बीच त्योहार मनाएं. डीएम ने पुराने रूट से ही अखाड़ा निकालने के लिए समितियों को निर्देश दिया. मुहर्रम और दुर्गापूजा के मौके पर निकाली जानेवाले जुलूस में किसी तरह की हुड़दंग नहीं करने की हिदायत दी गयी.

वहीं, एसपी ने कहा कि त्योहार में कोई ऐसा काम नहीं करना है, जिससे समाज में तनाव उत्पन्न हो. उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर सदर एसडीपीओ मनोज कुमार, बीडीओ दृष्टि पाठक, सीओ अमित रंजन, सदर इंस्पेक्टर सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

शाति समिति की बैठक में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के बीच मनाने का संदेश दिया गया. 23 अक्तूबर को प्रतिमाओं का विसर्जन पूजा समितियों को करना होगा. विसर्जन का रूट तय किया गया है.

निर्धारित तिथि तक प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं करने पर प्रशासन सीधे पूजा समिति पर कार्रवाई करेगा. पूजा समितियों को लाउडस्पीकर पर भी संयम बरतने को कहा गया है. लाउडस्पीकर से ऐसा कोई गीत नहीं बजाया जाये, जिससे समाज में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो. साथ ही चुनाव को देखते हुए किसी पार्टी विशेष पर आधारित गीत नहीं बजे. इन बातों पर पूजा समितियों को ध्यान देने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version