किसान से 35 हजार की लूट
किसान से 35 हजार की लूट गोपालगंज. भैंस खरीदने गये किसान से 35 हजार रुपये की लूट कर ली गयी है. उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार के निवासी चंद्रमान मांझी भैंस खरीदने के लिए फुलवरिया थाना क्षेत्र के गिदहा गांव गये थे, लेकिन भैंस नहीं खरीद नहीं सके. लौटते समय कठी बथुआ के समीप […]
किसान से 35 हजार की लूट गोपालगंज. भैंस खरीदने गये किसान से 35 हजार रुपये की लूट कर ली गयी है. उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार के निवासी चंद्रमान मांझी भैंस खरीदने के लिए फुलवरिया थाना क्षेत्र के गिदहा गांव गये थे, लेकिन भैंस नहीं खरीद नहीं सके. लौटते समय कठी बथुआ के समीप पूर्व से घात लगाये तीन युवकों ने चाकू का भय दिखा कर उनके पास से 35 हजार रुपये लूट लिये.