विजयीपुर में दो लाख रुपये सहित गांजा जब्त

विजयीपुर में दो लाख रुपये सहित गांजा जब्त.. विजयीपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान किया बरामद.. दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्तविजयीपुर. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब तस्करी के लिए ले जाये जा रहे गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, दूसरे मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:20 PM

विजयीपुर में दो लाख रुपये सहित गांजा जब्त.. विजयीपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान किया बरामद.. दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्तविजयीपुर. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब तस्करी के लिए ले जाये जा रहे गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग लोगों के पास से दो लाख रुपये बरामद किये हैं. पगरा-विजयीपुर मुख्य पथ पर अघैला गांव के समीप काली मंदिर के पास चेकिंग लगायी थी. पुलिस ने पगरा निवासी घनश्याम जयसवाल की डिक्की से 50 हजार रुपये, जजवलिया निवासी छकौरी यादव की डिक्की से 50 हजार नौ सौ रुपये एवं मठिया निवासी तिलकधारी सिंह की डिक्की से एक लाख रुपये जब्त किये गये. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो अन्य लोगों की जांच की गयी, तो उनके पास से 1.9 किग्रा गांजा मिला. गिरफ्तार युवकों की पहचान यूपी के देवरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रमन छपरा निवासी भोला सिंह उर्फ आयुष एवं तरकुलवां थाना क्षेत्र के रामपुर अवस्थी गांव निवासी शहजादा उर्फ गब्बर के रूप में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version