प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार

प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार मां कीभक्ति में डूबे शहर और गांव हर तरफ गूंज रहे देवी मंत्र और आराधना संवाददाता, गोपालगंजनवरात्र के बढ़ते कदम के साथ मां की भक्ति और आस्था का जुनून परवान पर है. पूंजा-पाठ के बीच पंडालों को सजाने और प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने का कार्य जोरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:51 PM

प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार मां कीभक्ति में डूबे शहर और गांव हर तरफ गूंज रहे देवी मंत्र और आराधना संवाददाता, गोपालगंजनवरात्र के बढ़ते कदम के साथ मां की भक्ति और आस्था का जुनून परवान पर है. पूंजा-पाठ के बीच पंडालों को सजाने और प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने का कार्य जोरों पर है. विभिन्न पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कहीं म्यूजियम, तो कहीं छिनमस्तिका तो कहीं भव्य मंदिरों का रूप दिया जा रहा है. मूर्ति बनानेवाले कलाकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं. छोटे-छोटे चौक – चौराहे और बाजार भी सज धज कर दिखने लगे हैं. पूजा समितियां अपने-अपने पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाने-संवारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ अहले सुबह से ही देवी के वैदिक मंत्र और गीतों की गूंज हर कोने में भक्ति एवं आस्था की समा बांध रही है. वहीं, शाम को युवतियों-महिलाओं की टोली देवी मंदिरों में दीप जलाने के लिए पहुंच रही है. पावन पर्व नवरात्र के अवसर पर घर, बाजार, चौक-चौराहा, देहात-शहर हर जगह भक्ति का वातावरण बन गया है.

Next Article

Exit mobile version