नामांकन वापसी के अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों ने मैदान छोड़े

नामांकन वापसी के अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों ने मैदान छोड़े हथुआ विधानसभा क्षेत्र से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लियानामांकन वापसी के बाद भी सबसे अधिक प्रत्याशी बरौली मेंविस चुनाव में अब 83 उम्मीदवार अजमा रहे भाग्य संवाददाता, गोपालगंजचौथे चरण में एक नवंबर को मतदान होना है. नामांकन वापसी के अंतिम दिन शनिवार को पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:23 PM

नामांकन वापसी के अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों ने मैदान छोड़े हथुआ विधानसभा क्षेत्र से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लियानामांकन वापसी के बाद भी सबसे अधिक प्रत्याशी बरौली मेंविस चुनाव में अब 83 उम्मीदवार अजमा रहे भाग्य संवाददाता, गोपालगंजचौथे चरण में एक नवंबर को मतदान होना है. नामांकन वापसी के अंतिम दिन शनिवार को पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस किया है. अब 83 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सबसे अधिक बरौली विस क्षेत्र मे 17 प्रत्याशी हैं. इनके भाग्य का फैसला एक नवंबर को 17.27 लाख मतदाता करेंगे. इनमें 828535 महिला मतदाता शामिल हैं. चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासन हर स्तर पर जुटा हुआ है. बरौली तथा हथुआ विस क्षेत्र में दो इवीएम चुनाव के लिए लगनी तय हो गयी. डीएम राहुल कुमार ने बताया कि चार उम्मीदवारों के नामांकन में त्रुटि पाते हुए रद्द किया गया था. इस बार बरौली विस क्षेत्र में भारतीय न्यू संस्कार पार्टी के उम्मीदवार अशोक प्रसाद व बैकुंठपुर विस क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार आनंद शंकर ने अपना नामांकन वापस लिया, वहीं हथुआ से शिव सेना के बैकुंठ दुबे, झारखंड मुक्ति मोरचा के रामसेवक सिंह, झारखंड मुक्ति मोरचा के ही सकलदेव मांझी ने अपना नामांकन वापस लिया है. एक नजर में प्रत्याशियों की संख्याबैकुंठपुर – 13बरौली- 17गोपालगंज-15कुचायकोट-10 भोरे-12 हथुआ- 16कुल – 83

Next Article

Exit mobile version