थावे में चौपाल लगा कर किया गया जागरूक

थावे में चौपाल लगा कर किया गया जागरूक थावे. एकडेरवा पंचायत के भुसाव डेरा पर महादलित बस्ती में चौपाल लगा कर मतदाताओं को वोट डालने का प्रशिक्षण दिया गया. मतदाताओं को बताया गया कि आपके एक वोट से एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होगा. वोट के दिन खाना-पीना बाद में होगा. पहले वोट देकर ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:39 PM

थावे में चौपाल लगा कर किया गया जागरूक थावे. एकडेरवा पंचायत के भुसाव डेरा पर महादलित बस्ती में चौपाल लगा कर मतदाताओं को वोट डालने का प्रशिक्षण दिया गया. मतदाताओं को बताया गया कि आपके एक वोट से एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होगा. वोट के दिन खाना-पीना बाद में होगा. पहले वोट देकर ही खाने-पीने की बात सोचे. इस मौके पर प्रखंड सांख्यिकी प्रेक्षक प्रभात कुमार, विकास मित्र समन्वयक जयप्रकाश राम, बीएलओ उमेश राम, संजीत कुमार साहू, शिवनाथ यादव, शोभा कुमारी, दीना कुमार, रीना कुमारी, रामायण प्रसाद, रविंद्र सहनी, दिनानाथ राम, मृत्युंजय कुमार, शारदा देवी, पानमती देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version