बिहार सूखे की चपेट में, लेकिन केंद्र व राज्य चुनावी बयानबाजी में मस्त

बिहार सूखे की चपेट में, लेकिन केंद्र व राज्य चुनावी बयानबाजी में मस्त पटना. माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि पूरा बिहार खासकर शाहाबाद का इलाका भयानक सूखे की चपेट में है, लेकिन चुनाव में करोड़ों रुपया बहा रहे भाजपा गंठबंधन और नीतीश–लालू व कांग्रेस के महागंठबंधन को इसकी तनिक भी चिंता नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:43 PM

बिहार सूखे की चपेट में, लेकिन केंद्र व राज्य चुनावी बयानबाजी में मस्त पटना. माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि पूरा बिहार खासकर शाहाबाद का इलाका भयानक सूखे की चपेट में है, लेकिन चुनाव में करोड़ों रुपया बहा रहे भाजपा गंठबंधन और नीतीश–लालू व कांग्रेस के महागंठबंधन को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है. यदि इस वक्त पानी की व्यवस्था नहीं की गयी, तो किसान गहरे आर्थिक संकट में फंस जायेंगे. महाजनी सूदखोरी से दिलायेंगे मुक्ति : फाॅरबर्ड ब्लॉक पटना. फॉरबर्ड ब्लॉक लोगों को महाजनी सूद से मुक्ति दिलायेगा. उक्त घोषणा शनिवार को फॉरबर्ड ब्लॉक ने अपने घोषणा पत्र में की है. फॉरबर्ड ब्लॉक के 16 सूत्री घोषणा पत्र को जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि घोषणा पत्र में पार्टी ने जन जबावदेही आयोग का गठन करने, सबके लिए भोजन एवं आवास का अधिकार देने, सबके लिए शिक्षा, भूमि एवं कृषि सुधार, सबके लिए स्वास्थय सुुविधा, घर-घर बिजली-सस्ती बिजली और सभी गांव-टोलों तक पहुंच पथ और सार्वजनिक परिवहन मुहैया कराने की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version