हार की आशंका से महागंठबंधन में बौखलाहट : भाजपा

हार की आशंका से महागंठबंधन में बौखलाहट : भाजपापटना. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि दो चरणों में हुए मतदान के रूझान से भयभीत हो महागंठबंधन के मुखिया लालू प्रसाद की पार्टी के कार्यकर्ता अब हिंसा पर उतर आये हैं, ताकि अगले तीन चरणों में मतदाताओं को भयभीत किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:43 PM

हार की आशंका से महागंठबंधन में बौखलाहट : भाजपापटना. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि दो चरणों में हुए मतदान के रूझान से भयभीत हो महागंठबंधन के मुखिया लालू प्रसाद की पार्टी के कार्यकर्ता अब हिंसा पर उतर आये हैं, ताकि अगले तीन चरणों में मतदाताओं को भयभीत किया जा सके. राजग के पक्ष में वोट करने वालों के साथ राजद के कार्यकर्ता मारपीट कर सूबे में भय का वातावरण बनाने का असफल प्रयास कर रहे हैं .यह वारदात बिहार की जनता के बीच पुन: लालू–राबड़ी शासन काल के जंगलराज की यादें ताजा कर दे रही हैं.

Next Article

Exit mobile version