पूर्व मुखिया समेत सात जिलाबदर सीसीए के तहत डीएम ने की कार्रवाई26 अक्तूबर से नौ नवंबर तक जिलाबदर का आदेशइस अवधि में जिले में पाये जाने पर होगी गिरफ्तारीसंवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इस बार पूर्व मुखिया समेत सात दबंग लोगों को सीसीए के तहत जिलाबदर किया गया है. डीएम राहुल कुमार ने एसपी की अनुशंसा पर 26 अक्तूबर से नौ नवंबर तक जिलाबदर की कार्रवाई की है. इस दौरान मतदान के दिन उन्हें वोट देने की छूट दी गयी है. वह भी पुलिस अधिकारियों की तरफ से बनाये गये रूट चार्ट के अनुरूप वे मतदान के लिए आयेंगे. जिलाबदर अवधि में अगर कोई भी जिले में पाया गया, तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देगी. पुलिस को भी इनकी सूची जारी की गयी है. जिलाबदर किये गये लोगों में कुचायकोट प्रखंड की बलिवनसागर पंचायत के पूर्व मुखिया शशिकांत शुक्ला, हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर के रहनेवाले अपराधी अजेश कुमार सिंह उर्फ भुअरा, श्रीपुर ओपी के बनवा टोला गांव के मिथिलेश सिंह, बलभद्र परसा के मुनटुन सिंह, सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर मठिया गांव के सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के जितेंद्र सिंह, बैकुंठपुर के हेमु छपरा गांव के विनय सिंह शामिल हैं. 42 को किया गया तड़ीपारगोपालगंज. इस बार जिला प्रशासन ने जिलाबदर के साथ ही 42 लोगों को तड़ीपार किया है. सीसीए के तहत इन्हें थानाबदर की कार्रवाई की गयी है. इनके लिए थाने का निर्धारण कर निर्देश दिया गया है कि सुबह आठ बजे, 12 बजे, 2 बजे, 4 बजे, 6 बजे आठ बजे रात में थाने पर जाकर हाजिरी देना है. चुनाव के दिन उन्हें निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप ही मतदान के लिए छूट मिलेगी. डीएम राहुल कुमार ने पुलिस की तरफ से दिये गये प्रस्ताव के बाद यह फैसला दिया है. ये सभी कभी भी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इनके अलावा सात अन्य लोगों पर अभी कार्रवाई चल रही है.थाना बदर होने वाले प्रभावशाली लोगों की सूचीनाम पता थाने पर देना होगा हाजिरीरामायण राम बहरामपुर, थाना- बैकुंठपुर कटेयाबादशाह बिंद आलापुर थाना-बरौली विजयीपुरशंभु चौधरी आलापुर, थाना- बरौली मीरगंजसंजय यादव खेम मटिहिनिया, थाना- विशंभरपुर कटेयामुन्ना यादव खेम मटिहिनिया, थाना- विजयीपुर विजयीपुरहरेंद्र यादव खेम मटिहिनिया, थाना- हथुआ हथुआकेदार अहिर बलुआ, थाना- कुचायकोट भोरेनंदेश्वर राम बखरी, थाना- कुचायकोट महम्मदपुरइंदुल यादव श्यामपुर, थाना- कुचायकोट भोरेअजीत यादव तिरविरवा, थाना- गोपालगंज हथुआहरेंद्र यादव तिरविरवा, थाना- गोपालगंज मीरगंजजय प्रकाश उर्फ बकोई मिश्र सुल्तानपुर, थाना- कटेया बैकुंठपुरनुर आलम मियां अमेठी खुर्द, थाना- थावे बैकुंठपुरबीरेंद्र सिंह रूपन छाप, थाना- बरौली भोरेध्रुव दुबे भठवां रूप छापा, थाना- कुचायकोट गोपालगंजव्यास चौधरी आटवा दुर्ग, थाना- हथुआ सिधवलियाउमेश शाही चैनपुर, थाना- हथुआ बैकुंठपुरराजा चौधरी टेरखेमराज, थाना- कटेया बरौलीशंभु मिश्र बभनी, थाना- कटेया सिधवलियासुरेंद्र मिश्र भोपतपुर, थाना, कटेया मांझागढ़भेष नारायण मिश्र बरइपटी, थाना- योदोपुर कटेयाअजय कुंवर बरइपीट, थाना- यादोपुर कटेयाहृदया सिंह झझवां, थाना- मांझागढ़ कटेया गोरख चौधरी कुंड सुपौली, थाना-सिधवलिया विजयीपुरसोहन राम गुलरबागा, थाना- श्रीपुर ओपी बैकुंठपुररमेश चौधरी उर्फ मालिक चौधरी सेमरा टोला खरौनी, थाना- मीरगंज बैकुंठपुरगुडु राय उर्फ अमरेश राय सेमरांव, थाना- मीरगंज सिधवलियाझुलन राय उर्फ सत्येंद्र राय एकडंगा मौजा, थाना-मीरगंज विशंभरपुरअतुल कमकर नेरूई, थाना- मीरगंज विशंभरपुर जाकिर मियां सबेया, थाना- विजयीपुर विशंभरपुरशैलेश सिंह झंझवां, थाना-सिधवलिया कटेयामुरारी साह दियर विजयीपुर, थाना- विशंभरपुर भोरेमुन्नी शुक्ल बलिवन सागर, थाना- विशंभरपुर भोेरेहरेंद्र चौधरी मटिहनिया सलेहपुर, थाना- विशंभरपुर बैकुंठपुररंजन यादव कुकुरभुक्का, थाना- गोपालगंज विजयीपुरधु्रपदेव यादव शिवदत्त छापर, थाना- विजयीपुर थावे असलम देवान इटवा, थाना- विजयीपुर गोपालपुररामाशंकर यादव सवेया, थाना- विजयीपुर बरौली सचितानंद यादव सवेया, थाना- विजयीपुर यादोपुर विक्रमा राय पकहा हालमोकाम, थाना- बैकुंठपुर विशंभरपुरदिलीप सिंह बैकुंठपुर, थाना- बैकुंठपुर गोपालपुरमुन्ना मांझी बखरौर, थाना- बरौली फुलवरिया
पूर्व मुखिया समेत सात जिलाबदर
पूर्व मुखिया समेत सात जिलाबदर सीसीए के तहत डीएम ने की कार्रवाई26 अक्तूबर से नौ नवंबर तक जिलाबदर का आदेशइस अवधि में जिले में पाये जाने पर होगी गिरफ्तारीसंवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इस बार पूर्व मुखिया समेत सात दबंग लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement