बगहा में छत से गिर कर मजदूर की मौत
बगहा में छत से गिर कर मजदूर की मौत थावे. थाना क्षेत्र की एकडेरवां पंचायत के बगहा गांव में रविवार को छत से गिर कर 30 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. पंचायत के मुखिया शंभु पासवान ने बताया कि एकडेरवां निवासी तूफानी अंसारी का पुत्र फकरुद्दीन अंसारी मकान पर सेंटिंग का काम कर रहा […]
बगहा में छत से गिर कर मजदूर की मौत थावे. थाना क्षेत्र की एकडेरवां पंचायत के बगहा गांव में रविवार को छत से गिर कर 30 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. पंचायत के मुखिया शंभु पासवान ने बताया कि एकडेरवां निवासी तूफानी अंसारी का पुत्र फकरुद्दीन अंसारी मकान पर सेंटिंग का काम कर रहा था, तभी अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.