छाती पर कलश रख साधना कर रहा युवक
छाती पर कलश रख साधना कर रहा युवक फोटो न. 22 मीरगंज. हथुआ प्रखंड का कासिम समइल गांव श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. वजह गांव के ही 32 वर्षीय युवक विजय साह के नवरात्रि के दिन से बिना अन्न – जल ग्रहण किये छाती पर कलश स्थापना कर मां दुर्गा की […]
छाती पर कलश रख साधना कर रहा युवक फोटो न. 22 मीरगंज. हथुआ प्रखंड का कासिम समइल गांव श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. वजह गांव के ही 32 वर्षीय युवक विजय साह के नवरात्रि के दिन से बिना अन्न – जल ग्रहण किये छाती पर कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा में तल्लीन रहना है. विजय कि पत्नी संजू ने बताया कि गृहस्थ धर्म का पालन करते हुए उनके पति मां के परम उपासक हैं. विगत सात दिनों से आहार के नाम पर मात्र रोजाना एक लौंग ले रहे हैं.