महागंठबंधन प्रत्याशी रामसेवक सिंह ने किया जनसंपर्क
महागंठबंधन प्रत्याशी रामसेवक सिंह ने किया जनसंपर्क फोटो न. 19 फुलवरिया. हथुआ विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक सह महागंठबंधन के प्रत्याशी रामसेवक सिंह ने रविवार को कुसौंधी, मोहनपुरा, खुशियालछापर, रानीसरिसवा, विशुनपुरा, बरी देवरिया, पेउली, बरीईसर, बड़कागांव सहित दर्जनों गांवों में जाकर मतदातओं से संपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से महागंठबंधन के पक्ष में […]
महागंठबंधन प्रत्याशी रामसेवक सिंह ने किया जनसंपर्क फोटो न. 19 फुलवरिया. हथुआ विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक सह महागंठबंधन के प्रत्याशी रामसेवक सिंह ने रविवार को कुसौंधी, मोहनपुरा, खुशियालछापर, रानीसरिसवा, विशुनपुरा, बरी देवरिया, पेउली, बरीईसर, बड़कागांव सहित दर्जनों गांवों में जाकर मतदातओं से संपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से महागंठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था. मौके पर रमेश कुमार सिंह, संजय चौहान, पप्पू सिंह, नागेंद्र सिंह, शिवनाथ राम, निहोरा राम, कृष्णा चौधरी, घुरधारी प्रसाद, मिथलेश मांझी आदि मौजूद थे.