राजेश कुमार सिंह ने किया जनसंपर्क
राजेश कुमार सिंह ने किया जनसंपर्क फोटो . 21 फुलवरिया. हथुआ विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह ने समर्थकों के साथ रविवार को सिंगहा, टड़वां, बसडीला, तुरपट्टी, पंडितपुरा, पिपरपाती, तुलसिया, बगही सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद के रूप में मतदान करने की अपील की. मौके पर पूर्व मुखिया रामाशीश […]
राजेश कुमार सिंह ने किया जनसंपर्क फोटो . 21 फुलवरिया. हथुआ विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह ने समर्थकों के साथ रविवार को सिंगहा, टड़वां, बसडीला, तुरपट्टी, पंडितपुरा, पिपरपाती, तुलसिया, बगही सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद के रूप में मतदान करने की अपील की. मौके पर पूर्व मुखिया रामाशीश सिंह कुशवाहां, कमलेश सिंह, अमरेश सिंह, वीरबहादुर सिंह, आनंद सिंह, विरेंद्र कुमार, देवानंद सिंह, मुन्ना मिश्र, धनंजय राय, मनोज राम, विरेंद्र गिरि, श्रीराम सिंह, बबलू मिश्र, राजन मिश्र सहित काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे. वहीं, सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ राजेश कुमार सिंह के पक्ष में वोट मांगते दिखे.