22 को हथुआ में लगेगा दशहरा चक्कर
22 को हथुआ में लगेगा दशहरा चक्कर हथुआ. 22 अक्तूबर को हथुआ में दशहरा चक्कर लगेगा. दुर्गापूजा को लेकर हथुआ राज द्वारा विजयादशमी को दशहरा चक्कर निकाला जायेगा, जिसमें हथुआ पैलेस से गोपाल मंदिर, मनिछापर, हथुआ गांव, जलेबिया मोड़ होते हुए पैलेस में चक्कर का समापन होगा. दशहरा चक्कर में बग्गी व हाथी-घोड़ा, बाजे के […]
22 को हथुआ में लगेगा दशहरा चक्कर हथुआ. 22 अक्तूबर को हथुआ में दशहरा चक्कर लगेगा. दुर्गापूजा को लेकर हथुआ राज द्वारा विजयादशमी को दशहरा चक्कर निकाला जायेगा, जिसमें हथुआ पैलेस से गोपाल मंदिर, मनिछापर, हथुआ गांव, जलेबिया मोड़ होते हुए पैलेस में चक्कर का समापन होगा. दशहरा चक्कर में बग्गी व हाथी-घोड़ा, बाजे के साथ निकाला जायेगा, जिसमें बग्गी पर हथुआ राज के पूर्वज की तसवीर रखी जायेगी. उक्त जानकारी स्टेट ऑफिसर एसएन शाही ने दी.