सभी अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद्द
सभी अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद्द गोपालगंज. दशहरा व मुहर्रम को लेकर डीएम राहुल कुमार ने सभी अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. उन्हाेंने कहा कि अवकाश के दिनों में भी सामान्य दिनों की तरह कार्यालय खुले रहेंगे और निरंतर गति से कार्य भी होते रहेंगे. डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ, […]
सभी अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद्द गोपालगंज. दशहरा व मुहर्रम को लेकर डीएम राहुल कुमार ने सभी अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. उन्हाेंने कहा कि अवकाश के दिनों में भी सामान्य दिनों की तरह कार्यालय खुले रहेंगे और निरंतर गति से कार्य भी होते रहेंगे. डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ, बाल विकास पदाधिकारियों, एसडीओ के साथ-साथ भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोपालगंज और हथुआ को पत्र भेज कर छुट्ठी रद्द होने की जानकारी दी है. डीएम ने कहा है कि चुनाव कार्य की समाप्ति तक किसी पदाधिकारी एवं कर्मी को छुट्टी नहीं मिलेगी. विशेष परिस्थितियों में पदाधिकारी एवं कर्मी मुख्यालय छोड़ने से पूर्व डीएम से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही मुख्यालय छोड़ें. इस आदेश की अवहेलना करनेवाले पदाधिकारी एवं कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.