जदयू प्रत्याशियों के बीच लालू प्रसाद की बढ़ी डिमांड

जदयू प्रत्याशियों के बीच लालू प्रसाद की बढ़ी डिमांडहर विधानसभा क्षेत्र से अपने चहेते नेता की दो-दो सभा कराने की दे रहे अरजीनीतीश ने की अब तक 111 सभाएं, जबकि लालू ने की 114 सभाएंसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान खत्म हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:03 PM

जदयू प्रत्याशियों के बीच लालू प्रसाद की बढ़ी डिमांडहर विधानसभा क्षेत्र से अपने चहेते नेता की दो-दो सभा कराने की दे रहे अरजीनीतीश ने की अब तक 111 सभाएं, जबकि लालू ने की 114 सभाएंसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान खत्म हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एनडीए गंठबंधन में जहां उसमें शामिल पार्टियां एक दूसरे के लिए मिल कर प्रचार प्रसार कर रही है, वहीं महागंठबंधन की तीनों ही पार्टियां जदयू, राजद व कांग्रेस महागंठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में अलग-अलग प्रचार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले-दूसरे चरण की तरह तीसरे चरण में भी जदयू के साथ-साथ राजद व कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं, वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी सभी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. नीतीश कुमार अब तक 110 सभाएं कर चुके हैं, जबकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने 114 सभाएं की है. अब तक ये नेता हर विधानसभा क्षेत्र में अपने-अपने स्तर पर एक-एक सभा कर रहे थे, लेकिन जदयू-राजद व कांग्रेस के प्रत्याशियों के द्वारा नीतीश कुमार व लालू प्रसाद की सभाओं की कम से कम दो-दो सभाएं कराने की मांग की जा रही है. जदयू के प्रत्याशी जदयू कार्यालय में फोन कर नीतीश कुमार की भी एक से ज्यादा के साथ-साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की भी कम से कम दो सभाएं विधानसभा क्षेत्र में देने की मांग कर रहे हैं. नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भी लालू प्रसाद की दो-दो सभाएं करवाने की अरजी दे रहे हैं, लेकिन सभी को एक-एक सभा ही मिल पा रहा है. सभी प्रत्याशियों को संबंधित विधानसभा के जिस इलाके में लालू प्रसाद या फिर नीतीश कुमार का ज्यादा प्रभाव पड़े वहां सभा कराने को कहा जा रहा है. इस पर प्रत्याशी सभा स्थल पर भी बदल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version