चुनाव आयोग के साथ बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ने किया शिकायत
चुनाव आयोग के साथ बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ने किया शिकायतअायोग का सिंगल विंडो व्यवस्था ध्वस्तत्योहार के मद्देनजर प्रशासनिक सख्ती बनाये रखने की मांगमतदान केंद्रों पर सीपीएमएफ की नहीं होती है तैनाती: भाजपासंवाददाता, पटनाचौथे और पांचवें चरणों की चुनाव तैयारी की समीक्षा के लिए पटना आये मुख्य चुनाव आयुक्त डाॅ नसीम जैदी के […]
चुनाव आयोग के साथ बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ने किया शिकायतअायोग का सिंगल विंडो व्यवस्था ध्वस्तत्योहार के मद्देनजर प्रशासनिक सख्ती बनाये रखने की मांगमतदान केंद्रों पर सीपीएमएफ की नहीं होती है तैनाती: भाजपासंवाददाता, पटनाचौथे और पांचवें चरणों की चुनाव तैयारी की समीक्षा के लिए पटना आये मुख्य चुनाव आयुक्त डाॅ नसीम जैदी के साथ बैठक में आयोग के सिंगल बिंडो सिस्टम को ध्वस्त होने की शिकायत की गयी. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आयोग से त्योहार के मद्देनजर सामामजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए प्रशासनिक सख्ती बरतने और हेलिकॉप्टर की अनुमति देने में जिला प्रशासन पर आनाकानी का आरोप लगाया गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बैठक के बाद कहा कि हेलिकॉप्टर की अनुमति देने में जिला प्रशासन आनकानी करता है़ भभुआ में पीएम की रैली को रोकने की कोशिश की गयी. ठीक एक दिन पहले शाम में अनुमति दी गयी. पांडेय ने कहा कि नालंदा की सीटों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है. चुनाव और मतगणना के दौरान गड़बड़ी की आशंका है. इसलिए नालंदा में एक अलग से ऑब्जर्बर तैनात किया जाये. डाॅ जैदी से उन्होंने कहा कि कई बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को नहीं तैनात किया गया. सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चत की जाये. पांडेय ने कहा कि वोटरों की पहचान के बाद ही मतदान करने दिया जाये. लोजपा के प्रतिनिधियों ने आयोग के साथ बैठक में आयोग से मतगणना केंद्र और मतगणना के कार्य को केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में कराने की मांग की. पार्टी प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी और राष्ट्रीय महासचिव डाॅ सत्यानंद शर्मा, युवा लोजपा के विजय सिंह ने आयोग से कहा कि मतदान परची लेकर अवैध रूप से लोग मतदान कर लेते हैं. उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की. भाजपा पर वोट के जाति विशेष के लिए न्यूज चैनलों का कर रही दुरुपयोग: जदयूजदयू के प्रदेश महासिचव डाॅ नवीन कुमार आर्य ने आयोग काे सौंपे ज्ञापन में कहा कि वोट के लिए भाजपा जाति विशेष को प्रभावित करने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. डाकबंला चौराहे से बेली रोड और हड़ताली मोड़ तक प्रशासन द्वारा जदयू की होर्डिंग को हटाया गया है. आयोग इसकी जांच करे. केंद्रीय सुरक्षा बलों को गैरकानूनी कार्य में नहीं लगाया जाये. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वोट के लिए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन किया है. आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई करे. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा ने आयोग के साथ बैठक में कहा कि आने वाले दिनों तें तीन चरणों के चुनाव है. सभी समुदाय के लोग मिल कर पर्व मनाते हें. हमें आशंका है कि कुछ लोग अपने पक्ष में वोट के लिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में भाईचारा का माहौल बनाये रखने के लिए आयोग सभी संभव उपाय करे. राजद आयोग से पंडाल और पूजा के किसी राजनीतिक उपयाेग को रोकने की मांग करते हुए कहा कि इस मद में दिये जानेवाले चंदे को चुनाव खर्च में जोड़ा जाये. उन्होंने कहा कि पिछले दो चरणों के मतदान में समाज के दबंग लोगों ने खास कर पिछड़ों और दलितों को मतदान से रोकने के लिए धमकी दी. आयोग इसे गंभीरता से ले. सरकारी मीडिया पर भाजपा का एकाधिकार : कांग्रेसकांग्रेस के प्रो अंबुज कुमार झा ने आयोग के साथ बैठक के बाद कहा कि भाजपा ने सरकारी मीडिया पर एकाधिकार कर लिया है. विरोधी दलों के खबरों को नजरअंदाज किया जा रहा है. दो चरणों के चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए आयोग काे बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम ध्वस्त हो गया है. श्री झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य में भ्रमण के लिए रथ की अनुमति ली, पर सभी जिलों के बॉर्डर रथ को राेका गया. मतदान परची के वितरण में सख्ती बरतने का अनुरोध किया. माकपा के सर्वोदय शर्मा ने आयोग के साथ बैठक में कहा कि चुनाव के कुछ घंटे पहले तक शराब का खुला वितरण किया जाता है. चुनाव में काले धन के उपयोग पर रोक लगाने की मांग करते हुए शर्मा ने कहा कि सरकारी मीडिया पर जिस प्रकार भाजपा ने एकाधिकार बना लिया है, उससे आपातकाल की याद आ रही है. भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि दशहरा पर आयोग सामामिजक माहौल को बिगाड़नेवालों पर सख्ती से कार्रवाई करे. सिंह ने भाजपा और महागंठबंधन के नेता अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं. इसके लिए आयोग दोनों दलों के लेताओं पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि किसी भी अनुमति के लिए आयोग का सिंगल विंडो सिस्टम ध्वस्त हो चुका है. एनसीपी के अनिल किशोर झा ने आयोग से रेलवे परिसर में अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े कटआउट लगाने का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की. रालाेसपा के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को छह सुत्री मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव में नवादा, शेखपुरा समेत कई जिलों में वोटरों के साथ महागंठबंधन के नेताओं के इशारे पर जानलेवा हमला हुआ. कई थानों में मामले दर्ज हुए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. नवादा के 14 बूथों पर राजद के दबंगों द्वारा मतदान से रोका गया. ऐसे बूथों पर पुन: मतदान कराया जाये. विरोधी दलों पर शराब बांटने का अोराप लगाते हुए कहा कि जहानाबाद समेत कई जगहों पर प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा राजद के पक्ष में मतदान के लिए दबाव दिया गया.