बतरदेह माई : पूरी होती है हर मनोकामना
बतरदेह माई : पूरी होती है हर मनोकामना फोटो नं-2गोपालगंज. बरौली प्रखंड मुख्यालय से पांच किमी एवं एनएच 28 के बढ़ेया मोड से दो किमी उत्तर बतरदेह पंचायत में स्थित है मां बतरदेह भाई का दरबार. वैसे तो यहां सालों भर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन नवरात्र में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ […]
बतरदेह माई : पूरी होती है हर मनोकामना फोटो नं-2गोपालगंज. बरौली प्रखंड मुख्यालय से पांच किमी एवं एनएच 28 के बढ़ेया मोड से दो किमी उत्तर बतरदेह पंचायत में स्थित है मां बतरदेह भाई का दरबार. वैसे तो यहां सालों भर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन नवरात्र में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां जमा होती है. लोगों में ऐसा विश्वास है कि मां के दरबार में सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जानकार बताते हैं कि 1857 के पहले नेपाल के राजा द्वारा प्रवास के समय यहां मां के मंदिर और प्रतिमा की स्थापना की गयी. साथ ही यहां एक बड़े तालाब का निर्माण कराया गया, जो आज भी है.