कटेया से आज तक नहीं बना कोई विधायक
कटेया से आज तक नहीं बना कोई विधायक कौन दिलायेगा कटेया का खोया गौरवप्रभात चौपालफोटो -9विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के पास कोई एजेंडा नहीं है. भ्रष्टाचार समाज को घुन की तरह खोखला कर रहा है. सियासत करनेवाले मुद्दों से अलग हट कर बिहार के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं. कटेया नगर में प्रभात खबर […]
कटेया से आज तक नहीं बना कोई विधायक कौन दिलायेगा कटेया का खोया गौरवप्रभात चौपालफोटो -9विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के पास कोई एजेंडा नहीं है. भ्रष्टाचार समाज को घुन की तरह खोखला कर रहा है. सियासत करनेवाले मुद्दों से अलग हट कर बिहार के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं. कटेया नगर में प्रभात खबर की टीम ने व्यवसायियों के बीच चौपाल लगाया. इसमें कटेया के राजनीतिक एवं सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों ने अपने विचार खुल कर रखे. कटेया. प्रखंड का अतीत गौरवशाली रहा है. प्रखंड की धरती विद्धानों से भरी है. यह डॉ मैनेजर पांडेय, भोजपुरी के साहित्यकार राधा मोहन चौबे अंजन, लक्ष्मण पाठक प्रदीप, डॉ महिमा पांडेय जैसे गौरव हासिल करनेवालों की धरती रही है. आज जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण कटेया संपन्न होते हुए भी कई मामलों में पिछड़ता चला गया. आज कटेया का खोया गौरव दिलाने की बात है. व्यवसायियों के साथ यहां आये दिन सरेआम घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. सुरक्षा के मामले में आज भी कटेया पिछड़ा हुआ है. यहां पुलिस अपराधियों के आगे बेबस हैै. कटेया की सुरक्षा को लेकर विधानसभा तक आवाज नहीं पहुंची. कारण कटेया प्रखंड से आज तक कोई विधायक नहीं बन सका. समस्याएं जिसका निराकरण जरूरी–कटेया में स्नातकोत्तर कॉलेज की स्थापना हो- कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे- तकनीकी एवं व्यावहारिक शिक्षा के लिए संस्थान खुले – अस्पताल को हाइटेक किया जाये – सड़क, बिजली, पेयजल के लिए नगर में विशेष ध्यान दे – विद्यालयों में शिक्षक एवं संसाधनों को बेहतर बनाया जाये – खेतों को पानी एवं कृषि उत्पाद के लिए उचित मूल्य एवं बाजारकहते हैं व्यवसायी -कटेया प्रखंड के लोगों का मुख्य पेशा कृषि है. इसे ध्यान में रख कर ऐसे विधायक की आवश्यकता है, जो किसानों की समस्या को समझे. उसका निवारण करे तथा कृषि उत्पादों को उचित मूल्य दिलाये. खाद की कालाबाजरी बंद हो. फोटो-10 – विनय तिवारी, उप प्रमुख, कटेयासमाज की एकता एवं सद्भाव को महत्व देनेवाला प्रत्याशी हमारा विधायक हो. जब तक विधायक समाज की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं होंगे तब तक कटेया की दुर्दशा को दुरुस्त करना मुश्किल होगा. मेरा सोच है कि हमारी एकता से समाज समृद्ध होगा. यासीन अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ताकटेया का उत्तरी छोर हमेशा से उपेक्षित रहा है. रूदलपुर पंचायत को कटेया से जोड़नेवाली सड़क जर्जर है. रूदलपुर में मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय बन गया, पर शिक्षक के अभाव में पढ़ाई बाधित है. बुनियादी सुविधाओं पर जब तक विधायक प्रति महीना समीक्षा नहीं करेंगे, तब तक विकास नहीं होगा.फोटो-12, – मुन्ना पांडेय, पूर्व मुखियाहमारा विधायक आम आदमी सरलता से मिल सके और अपनी समस्याओं को उसके समक्ष रख सके, साथ ही उच्च शिक्षा की व्यवस्था दे सके. विधायक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. इस चुनाव में सबको सोच-समझ कर अपना उम्मीदवार चुनना होगा. फोटो-13, अनुप चौबे, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षा, स्वास्थ्य, सुविधा, सुरक्षा, कृषि कटेया की बड़ी समस्या है. इन बिंदुओं को अपने घोषणा पत्र में जगह देनेवाला ही हमारा विधायक होगा. सिर्फ भाषण देकर वोटरों को बटोरनेवाला विधायक से काम नहीं चलनेवाला. अब विकास काम को प्राथमिकता देना होगा. फोटो-14, रामप्रीत यादव, वार्ड सदस्यकटेया की विकास को ध्यान में रख कर मतदान को लेकर रणनीति बनानी होगी. मतदाताओं को अब तब सिर्फ चुनावी वायदों से छला गया है. यह नहीं चलनेवाला है. विकास के लिए ठोस कदम उठानेवाला ही विधायक होना चाहिए. दशरथ प्रसादइस चुनाव में बारी मतदाताओं के हाथ में है. वैसे प्रत्याशी को चुनना है, जो हमारे सुख-दुख को समझे. हमारी समस्याओं के समाधान के प्रति सदन में आवाज उठाये. जाति जहर को समाप्त करनेवाले स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को ही चुनने की जरूरत है.बब्लू मदेशिया
