सात भाकपा के सात प्रत्याशियों के लिए 23 से प्रचार में जुटेंगी अमरजीत कौर
सात भाकपा के सात प्रत्याशियों के लिए 23 से प्रचार में जुटेंगी अमरजीत कौर संवाददाता, पटनापटना जिला के सात सीटों पर चुनाव लड़ रहे भाकपा प्रत्याशियों के लिए पार्टी के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरजीत कौर 23 अक्तूबर को चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. इसके अलावा महाराष्ट्र के राज्य सचिव और कामरेड कांगों पटना […]
सात भाकपा के सात प्रत्याशियों के लिए 23 से प्रचार में जुटेंगी अमरजीत कौर संवाददाता, पटनापटना जिला के सात सीटों पर चुनाव लड़ रहे भाकपा प्रत्याशियों के लिए पार्टी के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरजीत कौर 23 अक्तूबर को चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. इसके अलावा महाराष्ट्र के राज्य सचिव और कामरेड कांगों पटना के भाकपा के प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. यह जानकारी जनशक्ति भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के पटना जिला के सचिव राम लाला सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि बाढ़ से ट्रेड यूनियन नेता और बिजलीकर्मियों के लिए 25 साल से संघर्ष करने वाले चक्रधर सिंह, नगर निगमकर्मियों को पेंशन लागू करवाने वाले काजीपुर के वार्ड पूर्व वार्ड पार्षद मोहन प्रसाद, जन समसयाओं को लेकर संघर्ष करने वाले शौकत अली, छात्र राजनीति से भाकपा की राजनीतिक करने वाले राजू प्रसाद माेकामा से, खेत मजदूर नेता सुरेंद्र पासवान बख्तियारपुर से, दीघा से निर्माण मजदूरों के लिए संघर्ष करने प्रमोद कुमार नंदन और विक्रम से चार बार रहे विधायक राम नाथ यादव के सहयोगी और सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार यादव को प्रत्याशी बनाया गया है़ सिंह ने कहा हमारे सभी प्रत्याशी अच्छी स्थिति में हैं. इसके डर से दूसरे दल के बड़े नेता प्रचार में उतर रहे हैं. पत्रकार सम्मेलन में मोहन प्रसाद, राज कुमार यादव, शौकत अली आदि मोजूद थे.