आरा के मेयर सुनील कुमार ने बनाया इतिहास
आरा के मेयर सुनील कुमार ने बनाया इतिहासमहापौर पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बैठक में उपस्थित सारे पार्षदों ने दिये वोट फोटो नं – 19 ,20 आरा. बिहार की पंचायती राज्य व्यवस्था के तहत आरा नगर निगम के मेयर सुनील कुमार ने इतिहास बनाया है. यह पहली बार हुआ कि महापौर के विरुद्ध […]
आरा के मेयर सुनील कुमार ने बनाया इतिहासमहापौर पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बैठक में उपस्थित सारे पार्षदों ने दिये वोट फोटो नं – 19 ,20 आरा. बिहार की पंचायती राज्य व्यवस्था के तहत आरा नगर निगम के मेयर सुनील कुमार ने इतिहास बनाया है. यह पहली बार हुआ कि महापौर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव तो लाया गया, लेकिन उनके खिलाफ एक भी मत नहीं पड़ा. बता दें कि नगर निगम के सभागार में 18 पार्षदों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, बहस और वोटिंग के लिए सोमवार को बैठक हुई. इसमें 33 सदस्यों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता उप महापौर बसंत सिंह ने की. अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसे खारिज कर दिया गया. चुनाव व नवरात्र को ले सभी पार्षद उपस्थित नहीं हुए. बैठक से अनुपस्थित सदस्यों का मत अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में दर्ज किया गया. ज्ञातव्य हो कि महापौर के विरुद्ध 9 अक्तूबर को 18 सदस्यों द्वारा कई आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था.