साधु यादव ने किया जनसंपक
साधु यादव ने किया जनसंपकफोटो-23- सी ग्रेड में लेना है गोपालगंज. बरौली विस क्षेत्र से गरीब जनता दल सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उम्मीदवार अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने कहा कि एनडीए और महागंठबंधन ने जनता को भरमाने के लिए बयानबाजी करके माहौल बना रहे हैं. ये दोनों गंठबंधन सिर्फ विकास की झूठी बातें […]
साधु यादव ने किया जनसंपकफोटो-23- सी ग्रेड में लेना है गोपालगंज. बरौली विस क्षेत्र से गरीब जनता दल सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उम्मीदवार अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने कहा कि एनडीए और महागंठबंधन ने जनता को भरमाने के लिए बयानबाजी करके माहौल बना रहे हैं. ये दोनों गंठबंधन सिर्फ विकास की झूठी बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता से झूठा वादा अब नहीं चलनेवाला है. आम आदमी को उनके सपनों के अनुरूप बिहार बनाना होगा. दियारा के गांवों में जनसंपर्क के दौरान जगह – जगह नुक्कड़ सभा कर उन्होंने गरीब जनता दल सेकुलर को वोट देने की अपील की.